लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यहां प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों से परिचित कराया। कहा कि अनुशासित जीवन ही सफलता की नींव होता है। कॉलेज में छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ कौशल विकास, सेमिनार, कार्यशाला और अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके अलावा छात्राओं को ग्रेवियांस सेल और हाइजीन सेल की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए परिसर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। प्राचार्या ने घोषणा की कि यदि छात्राएं नियमित रूप से कक्षाओं मे...