कोटद्वार, नवम्बर 4 -- न्यू कोटद्वार कालोनी के तलीपाड़ा फार्म स्थित आर पी पब्लिक पब्लिक स्कूल में आयोजित द्वितीय स्व. राजबाला शर्मा अंतर विद्यालयी बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता नवयुग पब्लिक स्कूल ने जीत ली है। फाइनल में नवयुग पब्लिक स्कूल ने डेफोडिल पब्लिक स्कूल को हराया। रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में नवयुग पब्लिक स्कूल ने एमकेवीएन को 2-0 और दूसरे सेमीफाइनल में डेफोडिल पब्लिक स्कूल ने ब्लूमिंगवेल पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में नवयुग पब्लिक स्कूल की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डेफोडिल पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश को प्रचारित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्...