मेरठ, दिसम्बर 31 -- सोफिया स्कूल की नवया रावत का एसजीएफआई नेशनल गेम्स के लिए सीआईएससीई बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ। अक्तूबर माह में गोरखपुर में आयोजित सीआईएससीई बास्केटबॉल नेशनल्स में सोफिया गर्ल्स स्कूल, मेरठ के खिलाड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीआईएससीई इंडिया बास्केटबॉल टीम में जगह बनाई। ये खिलाड़ी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राजस्थान के बाडमेर में 1 जनवरी-6 जनवरी 2026 तक एसजीएफआई खेलों में सीआईएससीई का प्रतिनिधित्व करेगी। सोफिया गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मीना ने नवया रावत और प्रशिक्षक मिर्जा अदन को बधाई दी। कहा अंडर-14 में अनन्या सक्सेना और अंडर-17 में आयुशी, तनिष्क और सौम्या बाना का एसजीएफआई खेलों में चयन हुआ है। वहीं जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, मेरठ के सचिव मिर्जा बैग और अध्यक्ष सौरभ जैन ने खिलाड़ियों के चयन पर...