साहिबगंज, मई 15 -- साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक)ने नवम बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। जिला से इस साल 98.17 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला से इस साल कुल 16,713 परीक्षार्थी नवम बोर्ड की परीक्षा के लिए फार्म भरा था। इनमें 7425 छात्र व 9288 छात्राएं हैं। कुल 16412 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 16112 परीक्षार्थी नवम बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। 300 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। इनमें 122 छात्र व 178 छात्राएं हैं। 301 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। रिपोर्ट के मुताबिक नवम बोर्ड की परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इसबार अधिक संख्या में छात्राएं उत्र्तीण हुई हैं। पिछले साल 96.26% छात्र उत्र्तीण हुई थीं। इसबार यह संख्या बढ़कर 98.05% हो गई है। छात्रों के रिजल्ट में ...