महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल पहुंचने वाले बीमारी से गंभीर मरीजों को मेडिकल कालेज रेफर नहीं होंगे। जिला अस्पताल से परिसर में बने क्रिटिकल केयर हास्पिटल में भेज दिए जाएंगे। यहां पर उन्हें वेंटीलेटर पर इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कोशिश तेज कर दी गई है। सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर से हास्पिटल शुरू हो जाएगा। जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बना है। तीन मंजिला हास्पिटल भवन बनकर तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था बेड और वेंटीलेटर लगाने की कोशिश तेज कर दी है। अक्तूबर में बेड और मशीन शिफ्टिंग कार्य पूरा होने के साथ ही डॉक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी जाएगी। नवंबर में क्रिटिकल केयर हास्पिटल संचालित हो जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पर नवजात व प्रथम तल पर बुजुर्गों के लिए बनेगा आईसीयू...