लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। नवम्बर महीने में दुधवा महोत्सव का आयोजन करने के लिए आयोजन स्थल का चयन अब तक पूरा नहीं हो सका है। दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में चंदनचौकी में आयोजन की तैयारी चल रही है लेकिन जंगल के बीच यह स्थल होने के कारण बाघों का डर सता रहा है। वहीं दुधवा के आसपास पलिया में भी स्थल चिन्हित किया जा रहा है। फिलहाल अभी स्थल तय नहीं हो सका है। वहीं इस आयोजन पर खर्च होने वाले बजट को लेकर भी अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। दुधवा नेंशनल पार्क की विविधता को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए पर्यटन विभाग दुधवा महोत्सव की तैयारी कर रहा है। करीब तीन दिनों चलने वाले इस महोत्सव में देशी-विदेशी सैलानियों के साथ कई नामी हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं। इसका उद्देश्य सैलानियों को दुधवा की ओर आकर्षित करना है। प्रशासन से दुधवा महो...