गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। संवाददाता आगामी नवम्बर माह में अमेठी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर डीएम संजय चौहान व सीडीओ सूरज पटेल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें महोत्सव को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपते हुए समयबद्ध तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि अमेठी महोत्सव का आयोजन नवंबर माह में प्रस्तावित है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी तहसीलों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिससे महोत्सव पूरे जनपद का उत्सव बन सके। अमेठी महोत्सव में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां आमजन को योजनाओं की जानकारी सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही फूड कोर्ट में स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ...