गया, नवम्बर 12 -- इस बार समय से पहले ठंड ने दस्तक दे दी है। नवंबर के पहले पखवारे में गया जी ठंड की चपेट में है। हालांकि अभी कड़ाके की सर्दी का कहर नहीं है। लेकिन, पिछले साल की तुलना में इस वक्त ठंड का असर ज्यादा है। लगातार पांच दिनों से अधिकतम व न्यनूतम तापमान सामान्य से नीचे रह रहा है। बुधवार को अधिकतम सामान्य से तीन और न्यूनतम दो डिग्री कम रहा है। अधिकतम 27.4 व न्यूनतम 13.0 डिग्री रहा। मंगलवार को अधिकतम 27.4 व न्यूनतम 12.6 (सबसे कम) रहा था। सूबे के तीन-चार सबसे ठंड वाले जिले में गया जी भी है। बुधवार को भी औरंगाबाद (11.9) के बाद गया जी ही सर्द रहा। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण ठंड का असर बना है। अगले तीन-चार दिनों में ठंड में मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है। पछुआ चलने से ठंड है। लेकिन, हवा की ...