सोनभद्र, जून 28 -- केकराही। राबर्ट्सगंज तहसील के ग्राम पंचायत केक़राही के राजस्व गांव कुसाही में खेती के समय चकबंदी की पैमाइश किए जाने का किसानों ने विरोध किया था। इस पर शनिवार को हुई बैठक में नवंबर-दिसंबर में पैमाइश कराने पर सहमति बनी। शनिवार को सीओ चकबंदी किसानों एवं ग्राम प्रधान से वार्ता के लिए ग्राम पंचायत भवन केकराही पर उपस्थित हुए। किसानों का कहना था कि धान की नर्सरी तैयार है, मिर्च की रोपाई चल रही है। ऐसी स्थिति में वर्तमान समय में पैमाईश संभव नहीं है। इस दौरान सीओ सदर चकबंदी ने पैमाइस नवंबर दिसंबर में कराने की बात स्वीकार की। कहा कि किसानों की मांग अनुरूप पत्राचार कर नवंबर दिसंबर में पैमाईश कराई जाएगी। इस मौके पर एसीओ कौशल राव, कानूनगो राजेश कुमार राय, दिलीप कुमार मौर्य, सीओ कार्यालय सहायक, किसान देवी प्रसाद मिश्र, मनोज कुमार मिश्...