बागेश्वर, सितम्बर 16 -- श्री 1008 नौलिंग देव मंदिर में नवमी मेले के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। मेला समिति ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। मेलार्थियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की मांग की। कहा कि सनगाड़, बास्ती में स्थित मंदिर में एक अक्टूबर को सनगाड़ मेला आयोजित होगा। इसमें भक्तों की काफी भीड़ रहती है। दो दिवसीय मेले में व्यापारी वर्ग भी वहां पहुंचता है। इसके लिए डीएम तथा पुलिस अधीक्षक को भी आमंत्रण दिया गया है। कहा कि 22 सितंबर को प्रथम नवरात्र से मेले का शुभारंभ होगा। उन्होंने मंदिर में आने वाले मेलार्थियों की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की मांग की। इस अवसर पर गोकुल सिंह, केदार महर, धन सिंह महर, हयात सिंह, गोपाल सिंह, बहादुर सिंह, मान सिंह, मधन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...