बिजनौर, अप्रैल 6 -- बिजनौर। चैत्र नवरात्र की रामनवमी के दिन बुधवार को नवरात्र के व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की उपासना पूरे विधि विधान से की। नवमी पूजने वाले श्रद्धालुओं ने कन्याएं जिमाकर तथा प्राचीन सिद्धपीठ महाशक्ति कालिका मंदिर व श्री मां चामुण्डा देवी पावन धाम मंदिर आदि में नारियल चुनरी चढ़ाकर तथा चना हलवा पूरी का भोग लगाकर व्रतों का समापन किया। प्राचीन सिद्धपीठ महाशक्ति कालिका मंदिर व श्री मां चामुण्डा देवी पावन धाम मंदिर में नवमी को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में सजाए गए माता रानी के दरबार में नवमी के दिन मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की उपासना की। विशेष पूजा अर्चना करने के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और हवन किया। नवमी पूज...