चम्पावत, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्रि की नवमी को मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने लाइन में लग कर दर्शन करने का इंतजार किया। मां पूर्णागिरि के बाद श्रद्धालुओं ने सिद्धबाबा के दर्शन किए। मां पूर्णागिरि धाम में नवमी पर जयकारों से गुंजायमान हो गया। भक्तों के जत्थें साइकिल, पैदल, निजी वाहन, बस और ट्रेन में सवार होकर टनकपुर पहुंचे। टनकपुर से भैरव मंदिर तक टैक्सी जीपों का संचालन होने से श्रद्धालुओं को आवाजाही में सुविधा मिल रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि नवमी पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए। बताया कि माता के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात मुख्य मंदिर खोलने की व्यवस्था की गई है। मां पूर्णागिरि धाम के बाद श्रद्धालु नेपाल के ब्रह्मदेव पहुंचे। ...