नैनीताल, अक्टूबर 1 -- नैनीताल, संवाददाता। सर्बजनिन दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को नवमी पर नंदादेवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किए गए। मंदिर में कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। श्री गुरुसिंह सभा की ओर से गुरुद्वारा परिसर में सरबत वितरित किया गया। सुबह से ही पूजा-अर्चना व कन्या पूजन के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दुर्गा पूजा कमेटी ने कन्या पूजन किया। पुजारी शुभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में महानवमी पूजन किया गया। हवन यज्ञ में यजमान अध्यक्ष बहादुर बिष्ट रहे। इसके बाद भोग और चाट पार्क में भंडारा लगाया गया। श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुद्वारे के बाहर श्रद्धालुओं को सरबत वितरण किया गया। इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, राकेश कुमार, भाष्कर बिष्ट, शिवराज नेगी, ...