हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी। माता के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री का गुरुवार को मंदिरों और घरों में पूजन किया गया। कन्याओं को सत्कार पूर्वक भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया गया। पूरे नवरात्र उपवास रखने वाले साधकों ने कन्या पूजन के बाद व्रत खोलकर अल्पाहार किया। शहर में जगह-जगह चल रहे संकीर्तन का भी समापन हुआ। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मंदिरों में लोगों की काफी भीड़ लगी रही। शीतला देवी मंदिर, जगदंबा माता मंदिर, प्राचीन देवी मंदिर, कालीचौड़ मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा कर मां के दरबार में नारियल, चुनरी, श्रृंगार का समान चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। श्री रामकृष्ण धाम आश्रम में कन्या पूजन हल्द्वानी। कठघरिया में श्री रामकृष्ण धाम आश्रम में गुरुवार को श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन कन्य...