गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- पतार। नवरात्र की नवमी तिथि पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कन्या भोज का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। कष्टहरणी मंदिर में विधिपूर्वक कन्या पूजन कर उन्हें विविध व्यंजन परोसे गए। भरौली कला गांव में चल रहे शत चण्डी महायज्ञ का समापन भव्य भंडारे और कन्या भोज के साथ हुआ। कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि सनातन परंपरा हमें भगवान और प्रकृति से जोड़ती है और समाज को सदाचार और सेवा का मार्ग दिखाती है। यज्ञ के समापन पर साधु-संतों और कन्याओं को भोजन और दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे वातावरण में भगवती माई की जय के जयकारों की गूंज सुनाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...