भभुआ, अक्टूबर 3 -- महिला व पुरुषों ने मां की प्रतिमा का किया दर्शन, मेले का लिया आनंद पूजा पंडालों में वोलेंटियर की थी व्यवस्था, माइक से हो रहा था एनाउंस (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की नवमी व दसमी को मां की प्रतिमा का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए शहर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। लेकिन, नवरात्र के दिन बारिश होने से श्रद्धालुओं व पूजा समितियों को परेशानी हुई। दसमी के दिन काफी संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे पंडालों में जाकर मां का आशीर्वाद ले रहे थे। पूजा समितियों द्वारा दर्शनार्थियों कीसुविधा को लेकर इंतजाम किया गया था। हर जगह समिति के वोलेंटियर तैनात थे। किसी को कोई असुविधा होने पर वहां वोलेंटिर पहुंच रहे थे। दर्शन करने के लिए महिलाओं व पुरुषों को अलग-अलग कतार में जाने की सलाह दे रहे थे। दशहरा पर ...