चतरा, जुलाई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। शनिवार को शहर में मोहर्रम के नवमी का जुलूस एक-दो अखाड़ों के द्वारा ही निकाला गया। शेष अखाड़ों के द्वारा अपने-अपने ही मुहल्ले में लाठी, तलवार, भाला आदि का प्रदर्शन करते रहे। अखाड़ों का जुलूस मुहल्ले में दिन भर डीजे पर मसीहा और मातमी धुन बजाते रहे। नवमी का जुलूस न्यू इंडिया क्लब के द्वारा निकाला गया था। जुलूस में शामिल लोगों ने या हुसैन या अली के नारे लगाते रहे। जगह-जगह पर लाठी और तलवार का करतब दिखाया गया। जुलूस में बुढ़े बच्चे, जवान सभी लाठी, तलवार, भाला लिये शामिल थे। पुलिस प्रशासन भी दिन भर चौकस रही। इस दौरान केशरी चौंक पर जिला प्रशासन के द्वारा टेंट लगाया गया है, जहां जिला और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे। वैसे जुलूस के दौरान भी शनिवार को दिन भर विद्युत आपूर्ति चालू रही। जुलूस के लोगों का कहना है कि शहर में...