लातेहार, अक्टूबर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के मौके पर मुख्य शहर के बीचोबीच स्थित अंबाकोठी में आयोजित श्रीरामचरितमानस नवान्हपारायण पाठ का 52 वां अधिवेशन समारोह का गुरुवार को काफी धूमधाम से समापन हो गया। मालूम हो कि उक्त समारोह की शुरुआत गत 22 सितंबर को घटस्थापना के साथ शुरू हुई थी। मौके पर श्रद्धालुओं के हाथों में कलश थमाकर समिति के मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ राम समेत समिति के अन्य सदस्यों ने अधिवेशन का शुभारंभ किया था। वहीं हरेक दिन लाउडस्पीकर के जरिए मुख्य पुजारी के निर्देशन में 501 युवतियां समेत अन्य श्रद्धालु महिलाओं द्वारा किए गए नियमित सस्वर व संगीतमय नवान्हपारायण पाठ तथा वैदिक मंत्रोच्चार से शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा। वहीं पूरी नवरात्र शक्ति के उपासक मॉं दुर्गा की भक्ति में लीन दिखे तथा उनके द्वारा गाए भक्ति भजन और...