साहिबगंज, फरवरी 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण के मामले को लेकर केस दर्ज कराया है । पुलिस को पीड़ित मां ने बताया है कि उनकी 16 साल की नाबालिग पुत्री वर्ग 9 की छात्रा है । बीते 23 जनवरी को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। महिला का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसकी पुत्री को मोबाइल से हमेशा फोन करते रहता था। उनके स्तर से मना करने के बावजूद वह मनमानी तरीके से बातचीत करता था। उनको विश्वास है कि उसी लड़के ने ही उसकी नाबालिग पुत्री को बुरी नियत से अपहरण कर लिया है। वह मेरी नाबालिग पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। पीड़ित मां ने आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए अपने पुत्री की बर...