अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अष्टमी पर शहर के मंदिरों में माता के भक्तों की भारी भीड़ रही। अष्टमी पूजन कर लोगों ने कन्या पूजन कर भोज कराया। आज नौवें है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है। नवमी को दो विशेष शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में पूजा करने से भक्तों को विशेष फल प्राप्त होगा। शहर के प्रसिद्ध नव दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से महिलाओं की लाइन लगी रही। मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलिंग लगाई गई। पं. ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि नवमी पर अनुष्ठान करने वाले लोगों ने अष्टमी व्रत रखा। आज हवन के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। इसके बाद कन्या लांगुरा जिमाने के बाद व्रत खोलें। नवरात्रि में जिन नौ दुर्गाओं की आराधना की जाती है वह मूलतः एक ही है लेकिन लौकिक रूप में नवदुर्गा कहा जाता है। आखिरी...