लातेहार, सितम्बर 23 -- लातेहार, संवाददाता। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नवसाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लातेहार जिले 10 प्रखंडों में 432 विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इसमें 40 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 25 हजार नव साक्षर उपस्थित हुए,इसमें 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नवसाक्षर व्यस्क परीक्षा में सम्मिलित हुए। सभी प्रखंड संसाधन केन्द्र को कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। डीआरजी एवं बीआरसी कर्मी को प्रतिनियुक्त कर विद्यालय से रिपोटिंग लिया गया। जिला में कार्यालय खिला शिक्षा अधीक्षक को कैट्रोल रूम स्थापित कर अनुश्रवण किया गया। भारत सरकार से वाणी गर्ग के द्वारा चंदवा प्रखंड के लाधुप उच्च विद्यालय एवं अमझरिया मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। मंडल कारा लातेहार मे...