दुमका, अगस्त 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला साक्षरता समिति दुमका के तत्वाधान में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत डीआरजी सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण डायट में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम का अपना महत्व है यह हमारे शिक्षा विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है। जिले में महिला साक्षरता दर बहुत कम है इसलिए दुमका जिले में साक्षरता कार्यक्रम को सफल करना है। जिला शिक्षा अधीक्षक सह सचिव जिला साक्षरता समिति दुमका आशीष कुमार हेम्ब्रम ने कहा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से डीआरजी सदस्यों के क्षमतावर्द्धमान के लिए है ताकि प्रखंड साक्षरता समिति को तकनीकी सहयोग मिल सके। इसमें जो भी बेहतर कार्य करेंगे उनको अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समा...