हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत नवभारत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपकौली में क्यूआर कोड स्कैन सुझाव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया। जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन द्वारा सक्रिय भागीदारी दर्ज की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय हापुड़ द्वारा नामित नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया। अधिक से अधिक सुझाव देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना ही शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यालय...