भागलपुर, मार्च 6 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि मध्य विद्यालय रामपुर के खेल मैदान में चल रहे विक्रमशिला प्रीमियर लीग सीजन वन में बुधवार को दो मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले मुकाबले में नवभारत क्रिकेट अकादमी और दूसरे मुकाबले में मात्रिका ट्रेडर्स ने जीत दर्ज की। पहला मुकाबला नवभारत क्रिकेट अकादमी और स्टार इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें नवभारत क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। स्टार इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। वहीं नवभारत क्रिकेट अकादमी ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड नवभारत क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज भोलू को दिया गया । वहीं दूसरा मुकाबला मात्रिका ट्रेडर्स और टार्जन रॉक्स के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीत टार्जन रॉक्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिय...