पटना, नवम्बर 29 -- बिहार के राज्य असैनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवप्रोन्नत 19 अधिकारियों को अपर सचिव स्तर में प्रोन्नति प्रदान की गई है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। इस अधिसूचना के अनुसार, इन्हें वेतनमान लेवल 12 (78,800-2,09,200 रुपये) में प्रोन्नति दी गई है और यह 2 नवंबर 2025 से प्रभावी होगी। प्रोन्नत किए गए इन सभी पदाधिकारियों को भारत सरकार की ओर से 2015 बैच आवंटित है। अपर सचिव में प्रोन्नत किए गए अधिकारियों में पीएचईडी विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, पश्चिम चंपारण के बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार, सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव अभय कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव राजीव कुमार सिंह, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के उ...