बदायूं, नवम्बर 4 -- बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीएस 2025 बैच के नवप्रवेशित छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह समारोह नवागंतुक विद्यार्थियों को चिकित्सा पेशे की गरिमा, जिम्मेदारी और सेवा-भाव से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार तथा उप प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से कॉलेज की शैक्षणिक, अनुसंधान एवं सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। संचालन डॉ. मुकत्याज हुसैन विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग द्वारा किया गया। डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. वशिष्ठ मिश्रा, डॉ. अमृता वाजपेयी, डॉ. सुचेता यादव, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. शिवम कामठान, डॉ. लालेंद्र यादव, डॉ. श्रव...