हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को नए छात्राओं के स्वागत में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। नवप्रवेशित बालिकाओं को उपहार में कॉपी पेन भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल ने की, जबकि कार्यक्रम के संरक्षक खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह रहे। कार्यक्रम में सरकारी विद्यालय में दी जा रही गुणवत्ता परक शिक्षा और शिक्षा विभाग की योजनाओं को विस्तार से बताया गया। विद्यालय के नियमों से भी बच्चों को अवगत कराया। प्रधानाचार्या डॉ.भारती नारायण भट्ट ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। म...