प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। यूनाइटेड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूआईएमएस) में सोमवार को एमबीबीएस के नवप्रवेशी 150 छात्रों का इंडक्शन व व्हाइट कोट समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के चांसलर जीजी गुलाटी, प्रो-चांसलर डॉ. जगदीश गुलाटी और वाइस चेयरमैन डॉ. सतपाल गुलाटी ने मेडिकल छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। वाइस चांसलर प्रो. एएम अग्रवाल ने विवि के विजन पर प्रकाश डाला। यूआईएमएस के डायरेक्टर जनरल प्रो. मंगल सिंह ने गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो. जीसी सतपथी ने छात्रों को सेवा, समर्पण के प्रति प्रेरित किया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार ने विभागाध्यक्षों और डॉक्टरों से परिचित कराया। आभार ज्ञापन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वंश गुलाटी ने किया। इस मौ...