हरिद्वार, जुलाई 22 -- देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज में मंगलवार को 45वां ज्ञान दीक्षा संस्कार समारोह श्रद्धा और उत्साह के के साथ संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ यूपीईएस के कुलाधिपति डॉ. सुनील राय, देसंविवि के कुलपति शरद पारधी और प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, केरल के अलावा नेपाल सहित कई देशों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने वर्चुअल माध्यम से नवप्रवेशी छात्रों को वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिपूर्वक ज्ञान दीक्षा प्रदान की। मुख्य अतिथि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलाधिपति महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृ...