बांका, जुलाई 23 -- बांका। एक संवाददाता मंगलवार को पीबीएस कॉलेज, बांका में प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत में एक गरिमामय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष बात यह रही कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अंगीकरण दिवस (22 जुलाई, 1947) की तिथि पर आयोजित हुआ, जिससे पूरे आयोजन को राष्ट्रभक्ति और वैचारिक प्रेरणा की विशेष गरिमा प्राप्त हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. के. जयसवाल के प्रेरणादायक स्वागत भाषण से हुआ। अपने वक्तव्य में उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन की नई शिक्षा-यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं और तिरंगे के प्रत्येक रंग को शिक्षा के मूल्यों से जोड़ते हुए कहा कि "तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, वह शिक्षा का प्रतीक ...