गंगापार, दिसम्बर 8 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। उपरदहां स्थित श्री साईं कॉलेज आफ फार्मेसी में नव प्रवेशी छात्राओं का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बीफॉर्मा तथा डीफॉर्मा के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नवआगंतुकों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था के संरक्षक डॉ घनश्याम सिंह तथा प्रबंधक अशोक सिंह ने नए छात्राओं को संस्था के क्रियान्वयन की पद्धति को समझाते हुए जीवन में आगे बढ़ाने के लिए नियमित पठन-पाठन की भूमिका को अपनाकर आगे बढ़ाने की सीख दिया। आयोजित हुए स्वागत समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों में एकल नृत्य गीत गायन नुक्कड़ नाटक रैप वाक प्रमुख था। छात्रों द्वारा किए गए प्रस्तुतियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त बीफॉर्मा में मिस्टर फ्रेशर कृष्ण लाल एंड मिस फ्रेशर सत्यप्रभा तथा डीफॉर्मा में मिस्टर रौनक शर्मा फ्रेशर एवं मिस फ्र...