रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से परिचित कराना और उन्हें प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। संयोजिका प्रो. हेमलता सैनी ने दीक्षारम्भ कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. विकास दुबे ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली एवं क्रेडिट सिस्टम की जानकारी दी। समर्थ पोर्टल प्रभारी डॉ. राजेश कुमार मौर्य ने पोर्टल की कार्यप्रणाली, विषय चयन और एबीसी आईडी की अनिवार्यता ...