बुलंदशहर, जुलाई 15 -- जेपी विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों से अनुशासन में रहते हुए ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया। सोमवार को जेपी विश्वविद्यालय में पारंपरिक उल्लास और उमंग के साथ दीक्षारंभ शुरू किया। 14- 30 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन से परिचित कराना और उन्हें एक सकारात्मक शुरुआत प्रदान करना है। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से शुभारम्भ हुआ। कुलपति प्रो. राजीव सक्सेना ने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़कर हम अपने अतीत से सीखकर, स्वयं में सुधारकर नए भविष्य की कल्पनाओं को साकार करने में सहायक होंगे। कुलसचिव संजय अग्रवाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका और विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डीन एकेडमिक...