बरेली, सितम्बर 9 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम चल रहे हैं। प्लांट साइंस विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, एनिमल साइंस विभाग, एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी डिपार्मेंट तथा बायोइनफॉर्मेटिक्स विभाग के छात्र-छात्राओं को रोजगार परक विषयों के बारे में विस्तार से बताया। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन डिपार्मेंट, सिंगल विंडो सिस्टम एवं स्पोर्ट्स सेंटर का भ्रमण कराया। डॉ. विजय कुमार सिन्हाल ने बताया की कुलपति प्रो. केपी सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय उद्यमिता एवं स्टार्टअप बिजनेस का हब बनता जा रहा है। विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पंजीकृत 148 स्टार्ट अप से कंपनियां बनाकर छात्र करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र इनक्यूबेशन फाउ...