गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में एमसीए पाठ्यक्रम के 30वें बैच और एमबीए पाठ्यक्रम के 22वें बैच के नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का बुधवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविन्द ठाकुर ने तकनीकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों और नए अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को वर्चुअल रियलिटी, बिग डाटा और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के प्रति प्रेरित किया। आईटीएस समूह के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करना है। निदेशक डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने छात्रों को कॉलेज की शैक्षिक संस्कृति और सुविधाओं से परिचित कराया। विशिष्ट अतिथि दीपक ...