गुमला, मई 30 -- गुमला, प्रतिनिधि । नवपदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने गुरुवार को चंदाली स्थित समाहरणालय सभागार में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा की तथा लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।डीसी ने मनरेगा,आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना जैसी योजनाओं को गंभीरता से कार्यान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने राजस्व संग्रहण, दाखिल-खारिज, लंबित लैंड सर्टिफिकेट्स के शीघ्र निपटारे और राजकोषीय संसाधनों को मजबूत करने के दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इसके लिए सभी विभाग जवाबदेह हों। खेल क्षेत्र ...