लातेहार, अक्टूबर 16 -- लातेहार,प्रतिनिधि। पलामू प्रक्षेत्र के नवपदस्थापित आईजी शैलेन्द्र सिन्हा गुरुवार को लातेहार पहुंचे। उनके आगमन पर एसपी कुमार गौरव ने एसपी कार्यालय परिसर में उनका स्वागत किया और बुके भेंट किया। इसके बाद आईजी को पुलिस बल की ओर से औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में आईजी सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नवरात्रि से लेकर विसर्जन तक पूरे पलामू जोन में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। उन्होंने इसके लिए लातेहार एसपी कुमार गौरव और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने जिले में अपराध, नक्सलवाद, लंबित विभागीय कार्रवाई, बैंक सुरक्षा और अन्य प्रशासनिक मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आईजी ने कहा कि थानों में आम लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, इसलिए पुलिस को संवेदनशील व्यवह...