हरिद्वार, अगस्त 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में ओरियंटेशन कार्यक्रम नवपथ में तीसरे दिन शिक्षकों ने नव प्रवेशित छात्रों को कॉलेज में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील अग्रवाल (चेयरमैन, एवीआरओ इण्डिया लिमिटेड) ने छात्रों को जीवन को सकारात्मक तरीके से जीना, अनुशासन, गुरुओं का सम्मान, शिक्षा का महत्व आदि पहलूओं पर प्रकाश डाला। कला एवं मानविकी विभागाध्यक्ष करूणा नेहरा, विज्ञान विभागाघ्यक्ष डॉ.पूजा मिश्रा ने ओरियंटेशन कार्यक्रम में सम्मिलित नव-प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत कर पाठ्यक्रम सम्बन्धी जानकारी छात्रों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...