रांची, सितम्बर 29 -- रातू, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र को लेकर रातू तथा आसपास के क्षेत्रों में भक्ति का माहौल है। रातू में स्थापित दर्जनों पंडालों के पट खुल चुके हैं। रातू किला में सप्तमी को नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही सोमवार की सुबह 11 बजे से मुख्य द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। श्रद्धालु अब चार दिनों तक रातू किले की भव्यता के अतिरिक्त पारंपरिक प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे। किला में सुबह नौ बजे रातू तालाब से नवपत्रिका पूजा के बाद डोली में सवार कर मां भगवती को किले में प्रवेश कराया गया, जहां महाराजा पुत्री बड़िमणि माधुरी मंजरी देवी, कल्पना देवी, राजपरिवार के स्वतंत्र नाथ शाहदेव, अभिरीत प्रताप सिंह देव ने पूजा-अर्चना की। किला का मुख्य द्वार खुलते ही दर्शनार्थियों का किला में आना शुरू हो गया। मंगलवार को संधि बलि अपराह्न 1.45 बजे प्रदान...