बोकारो, अप्रैल 4 -- जरीडीह प्रखंड के बाराडीह गांव में शुक्रवार को नवपत्रिका आगमन के वासंती दुर्गा पूजा शुरु हो गया है। आचार्य गोंरागो गंगोपाध्याय व पुजारी गोविन्द गंगोपाध्याय ने गांव के बड़का बांध तालाब में नवपत्रिका को विधिवत पूजा अर्चना कराकर महा स्नान का कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद मंदिर में प्रवेश कराया गया। नवपत्रिका प्रवेश के बाद आचार्यो के नेतृत्व में महासप्तमी के मौके पर देवी दुर्गा के सातवें रूप कालरात्री की पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। मौके पर राजेंद्र महतो, कैलाश महतो, परितोष कुमार महतो, बतेश कुमार, रितेश कुमार, महादेव महतो, मकरध्वज महतो, रंजीत महतो, हेमंत महतो, अनीता, राजेश्वर महतो, केशव महतो, राकेश कुमार,फनी भूषण महतो, मणीलाल महतो, पवन कुमार, केशव कुमार महतो, राहुल कुमार राजकुमार आदि पूजा में शामिल है। वहीं दूसरी ओर जैनामोड़...