जौनपुर, नवम्बर 26 -- मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव निवासी अधिवक्ता नवनीत सिंह पुत्र धर्मेंद्र विक्रम सिंह को भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया है। इस संबंध में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। नवनीत सिंह को पैनल-सी में शामिल करते हुए यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। नवनीत सिंह इससे पूर्व दिल्ली हाई कोर्ट में यूनियन ऑफ इंडिया के लिए गवर्नमेंट प्लीडर के रूप में भी तीन वर्ष के लिए नियुक्त किए गए थे। साथ ही वे एक आर्बिट्रेटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के अधिवक्ताओं समेत अन्य लोगों में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...