मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवनिर्वाचित नगर विधायक रंजन कुमार का शनिवार को मिठनपुरा चर्च रोड स्थित उद्यान्न रत्न किसान भोलानाथ झा के आवास पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला जदयू जिलाध्यक्ष सोनी तिवारी, बसंत चौधरी, राजा भाई, मनमन त्रिवेदी, विशेश्वर प्रसाद शंभू, बबलू तिवारी उपस्थित थे। नगर विधायक रंजन कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर लीची के नाम पर प्रसिद्ध है। उस गौरव को पूर्ण रूप से स्थापित किया जाएगा। स्वच्छता प्राथमिकता होगी। शहर में रिंग रोड का निर्माण और जाम की समस्या से निदान भी प्राथमिकता में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...