पटना, नवम्बर 23 -- नवनिर्वाचित सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके सभी मंत्रीगण को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा लेखापाल संघ की ओर से संघ के महासचिव चन्दन कुमार ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में बिहार ने कई उपलब्धियों को हासिल किया है। रोजगार के क्षेत्र में भी सरकार ऐतिहासिक उपलब्धि प्रात करने को प्रतिबद्ध है, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर इसका जीता जागता उदाहरण है। स्वास्थ्य मंत्री बनने पर मंगल पांडेय को भी बधाई दी। संघ ने लेखा प्रबंधकों को पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर में शामिल करने का अनुरोध किया है। पूरे राज्य के सरकारी अस्पतालों में संविदा पर लगभग 898 लेखा प्रबंधक कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...