अररिया, नवम्बर 23 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को जोगबनी में फारबिसगंज के नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन खान के निज निवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें फूल माला और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक के साथ नगर परिषद जोगबनी के पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय, अनवर राज, रघुनाथ शर्मा, राम साह, वाहिद अंसारी सहित कई गणमान्य लोगों ने विधायक का अभिनंदन किया। मीडिया से बातचीत में नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं पूरे विधानसभा की जनता की जीत है। उनकी पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही क्षेत्र में जो विकास कार्य अधूरे हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे...