जमुई, नवम्बर 25 -- अलीगंज। निज संवाददाता सिंकन्दरा विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रफुल्ल मांझी का अलीगंज बाजार स्थित जदयू कार्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन विधायक प्रफुल्ल मांझी, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार टिंकु, जदयू नेता मनोज यादव, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, संजय महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। इस मौके पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो स्नेह और विश्वास के साथ हम पर भरोसा कर लगभग 23 हजार से अधिक मतों से जीत दिलाई उसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं के कृतज्ञ व आभारी हैं। सिकंदरा विधानसभा के सभी 39 पंचायतों की जनता की सेवा के लिए हम हमेशा कृत संकल्पित है, क्षेत्र की जनता दलगत...