बांका, नवम्बर 15 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक पूरनलाल टुडू का क्षेत्रवासियों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक के सम्मान में विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें राधानगर, घोरमारा, कटोरिया बाजार, जमुआ मोड़ सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह जुटे लोगों ने विधायक को फूल-मालाएं पहनाकर तथा मिठाइयां खिलाकर विजयी होने पर बधाई दी। अभिनंदन समारोह के दौरान पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह एवं चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह के आवास पर भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने विधायक को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर विधायक पूरनलाल टुडू ने कहा कि कटोरिया ...