बांका, दिसम्बर 21 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया इंटरस्तरीय हाई स्कूल परिसर में रविवार को कटोरिया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक पूरनलाल टुडू का समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष मंडल ने किया।मौके पर कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने फूल-माला भेंट कर विधायक का स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक पूरनलाल टुडू ने महिलाओं का मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि कटोरिया क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश क...