बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- एकंगरसराय थाना क्षेत्र के निश्चलगंज के पास हुआ था हादसा इस्लामपुर विधायक रुहैल रंजन गुजर रहे थे मार्ग से फोटो : रुहैल रंजन-एकंगरसराय के निश्चलगंज गांव के पास रविवार को जख्मी को अस्पताल भेजते नवनिर्वाचित विधायक रुहैल रंजन। एकंगरसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के निश्चलगंज गांव के पास रविवार की शाम ई-रिक्शा और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसी दौरान वहां से इस्लामपुर के नवनिर्वाचित विधायक रुहैल रंजन गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर हादसे की जानकारी ली। सहयोगियों की मदद से जख्मी को उठाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोग विधायक के इस काम की जमकर सराहना कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि इस तरह की संवेदनशीलता दिखाएं तो जनता का भर...