भागलपुर, नवम्बर 16 -- एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान अपनी जीत के बाद शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मकरंदपुर, लक्ष्मीपुर, हीरानंद, चौधरी बसंतपुर, चांदपुर आदि गांव पहुंचे तथा विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किए। एवं सभी मतदाताओं से मिलकर आभार जताया और कहा कि मैं आपका बेटा, भतीजा, भाई हूं। जब भी बुलाएंगे, सेवा में हाजिर रहूंगा तथा जो दायित्व आपने दिया है, उसका निर्वहन करूंगा। जीत की खुशी में चांदपुर में 51 किलो लड्डू सचिन पांडे के नेतृत्व में तैयार किया गया था। जिसमें एक लड्डू 11 किलो का था। विधायक ने विभिन्न मंदिरों में चढ़ाया तथा प्रसाद का वितरण उपस्थित समर्थकों एवं ग्रामीणों के बीच किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...