खगडि़या, नवम्बर 26 -- गोगरी । एक संवाददाता परबत्ता के नवनिर्वाचित विधायक बाबुलाल शौर्य ने बुधवार को गोगरी प्रखंड स्थित बीस सूत्री कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओ ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव में लगन के साथ जो मेहनत की उसी का परिणाम है कि जिले के चारों विधानसभा सीटो पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई। इसके लिए उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओ को बधाई देकर उनके हौसला को बढ़ाया। विधायक ने कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्रो की समस्याओं को सुना और निदान जल्द कराने का आश्वासन दिया। कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यो पर नजर रखेंगे, कोई भी ठेकेदार घटिया कार्य नही करे। जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्यो की शुरुआ...